19/05/2021
गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
बागेश्वर। विकास खंड के दफौट क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। सायं होते ही गुलदार लोगों के घरों में आ धमक रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया कि गुलदार कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। ढूंगापाटली के ग्राम प्रधान गणेश सिंह रावत, महेश चंद्र, किशन सिंह ने बताया कि गत कई दिनों से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है जिससे गांव में दहशत व्याप्त है। उन्होने बताया कि पुलिस लाइन के समीप से गांव तक सुबह के समय गुलदार का जोड़ा घूमता दिख रहा है। कहा कि सोमवार की सायं गुलदार ढूंगापाटली गांव की आबादी में घुस आया जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।