18/10/2021
साइबर ठगों ने उड़ाये युवती के खाते से 1.5 लाख रुपये
रुड़की। झबरेड़ी गांव निवासी एक युवती के खाते से साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये निकाल दिए। युवती ने थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव झबरेडी निवासी सोनम इकबालपुर देवभूमि में एक कंपनी में कर्मचारी है। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके फोन को किसी ने हैक कर लिया। बाद में अज्ञात ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए एसबीआई के उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। यह जानकारी उसे तब पता चली जब रविवार को पैसे ट्रांसफर होने का एक ओटीपी आया। फैक्ट्री कर्मी युवती ने बैंक जाकर अपने खाते की जानकारी ली तो रकम निकलने के बारे में पता चला। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।