06/07/2023
साइबर ठगी में फरार आरोपी ने किया सरेंडर
देहरादून। यू-ट्यूब चैनल लाइक-सबस्क्राइब कर उसके जरिए कमाई का झांसा देकर देशभर के लोगों से पांच करोड़ रुपये हड़पने के गैंग में फरार चल रहे आरोपी ने एसटीएफ कार्यालय में सरेंडर कर दिया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी गैंग ने दून के मूक बधिर विक्रम पाडला से भी 13.11 लाख रुपये की ठगी की थी। केस दर्ज हुआ तो जांच इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज ने की। इस दौरान चार आरोपियों के नाम सामने आए। तीन पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। चौथे आरोपी मोहम्मद इकबाल (37) निवासी गली संख्या 6, झारोदा माजरा, संगन विहार, बुरारी नार्थ दिल्ली ने खुद सरेंडर कर दिया। आरोपी से सात डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।