साइबर फ्रॉड के मामले में बाजपुर पहुंची हरियाणा पुलिस

काशीपुर(आरएनएस)। एक युवक के खाते में 36 हजार रुपए आने के बाद बुधवार को हरियाणा पुलिस बाजपुर कोतवाली पहुंची। यहां से लोकल पुलिस को साथ लेकर पुलिस गांव बाजपुर पहुंची। एक युवक को पूछताछ के लिये कोतवाली लाई। पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है हरियाण में एक साइबर फ्रॉड हुआ है। इसको लेकर हरियाणा पुलिस जगह जगह जाकर जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक गांव बाजपुर निवासी एक युवक के खाते में 36 हजार रुपये की रकम आई थी, ये रकम उसी फ्रॉड की बताई जा रही है। इसको लेकर हरियाणा पुलिस जांच के लिए बाजपुर पहुंची थी। युवक से पुलिस ने करीब 3 घंटे पूछताछ की है। इस मामले में लोकल पुलिस ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!