जन्माष्टमी पर्व पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में इस बार कोरोना महामारी के चलते जन्माष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। जन्माष्टमी महोत्सव पर इस बार 9 अगस्त को भजन संध्या के साथ संपन्न किया जाएगा। गुरुवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में सर्वदलीय महिला संस्था की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष मीना भैसोड़ा ने कहा कि पांच वर्षो से संस्था द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते जन्माष्टमी पर्व सूक्ष्म भजन संध्या के रूप में नंदादेवी में मनाया जाएगा। 9 अगस्त की दिन में 3बजे से भजन संध्या सोशल डिस्टेंसिंग में शुरू की जाएगी। बैठक में सचिव विद्या बिष्ट, भगवती बिष्ट, गीता मेहरा, लक्की वर्मा, गीता आर्या, सुधा पंत, किरन साह, मोहनी कनवाल, प्रेमा बिष्ट, बिमला बोरा, सोनिया कनार्टक आदि शामिल रहीं।


शेयर करें