बाजार में रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग गायब

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बाजार में गुरुवार को काफी भीड़ रही। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खूब उल्लंघन किया। देर शाम तक बाजार में काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बाजार में बड़ी संख्या में पहुंचे। कचहरी बाजार से पलटन बाजार तक बहुत काफी संख्या में दूरदराज क्षेत्रों से पहुंच कर लोगों ने खरीदारी की। बाजार के अन्य स्थानों पर खरीददारी को पहुंचे लोगों ने जरूरत की सामानों की खरीददारी की। बाजार में भीड़ अधिक रहने से रौनक रही। सोशल डिस्टेंसिंग का भी बाजार में पालन देखने को नहीं मिला। कोरोना संक्रमण का खतरा तथा गर्मी बढऩे से भी लोग दिन के बजाय सुबह-शाम ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। यहां लाला बाजार और नंदादेवी क्षेत्र में लोग की भीड़ खरीदारी को पहुंची। जबकि कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, खजांची मोहल्ला, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार क्षेत्र में कम ही लोग नजर आए। इस दौरान लोगों ने सब्जी, फल, राशन, दूध समेत अन्य सामानों की खरीदारी की।


शेयर करें