क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1.07 लाख ठगे

हरिद्वार(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक लाख सात हजार रुपये का चूना लगा दिया। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। शिवालिक नगर निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जून को उनके पास कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड टीम का सदस्य बताया और कहा कि उनके कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है। कॉल करने वाले ने कार्ड से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि यह कॉल बैंक की ओर से ही किया गया है। पीड़ित ने भरोसा कर कुछ डिटेल साझा कर दीं। इसके बाद अचानक उनके क्रेडिट कार्ड से 1,00,720 रुपये कट गए। जब उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।