11/03/2021
क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर ठगा
देहरादून। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर वन विहार, बल्लूपुर चौक निवासी व्यक्ति के कार्ड से चालीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। कार्ड से रकम ट्रांसफर होने का मेल आया तो पीडि़त को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। इसे लेकर उन्होंने कैंट थाने में तहरीर दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी को लेकर विकास शर्मा हाल निवासी वन विहार, बल्लूपुर चौक ने गढ़ी कैंट थाने में तहरीर दी। कहा कि उन्होंने बीते साल एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाया था।