एनएचपीसी लिमिटेड ने 173 रिक्त पदों के लिए किये आवेदन आमंत्रित

देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा मौका एनएचपीसी लिमिटेड दे रहा है। एनएचपीसी लिमिटेड ने 173 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक http://nhpcindia.com पर लॉगिन कर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर मांगे हैं आवेदन-

सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 13 पद
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- 07
जूनियर इंजीनियर (सिविल – 68, इलेक्ट्रिकल 34,मैकेनिकल-31)-13
सीनियर अकाउंटेंट 20 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री एवं दोसाल का अनुभव आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- हिन्दी/ इंग्लिश में मास्टर डिग्री व तीन साल का अनुभव आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल 68, इलेक्ट्रिकल 34,मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा आयु सीमा – अधिकतम 30 वर्ष
सीनियर अकाउंटेंट – सीए या सीएमए आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष

चयन – कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा. तीन घंटे की परीक्षा होगा और पेपर 200 मार्क्स का होगा।
परीक्षा केन्द्र – अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला।
आवेदन फीस अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 250 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग- कोई फीस नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version