कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत: जिलाधिकारी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व संक्रमित होने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसके लिये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है इसके मध्यनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज बेस स्थित कोविड केयर चिकित्सालय पहुॅचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर प्रबन्धन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती होने वाले मरीजोें के साथ सही व्यवहार, वार्डों में साफ-सफाई रखी जाए इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कोविड वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिये 10 अतिरिक्त स्वच्छक रखने की मंजूरी दी साथ ही 6 अतिरिक्त वार्ड बाॅय कोविड केयर में रखे जायेंगे। कोविड वार्ड में स्थापित हैल्प डैस्क को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये।

उन्होंने इस दौरान सेन्ट्रलाइज्ड ऑक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन पाइप लाइन स्थापित की गयी है जो टाईप डी सिलेन्डर के माध्यम से कोविड वार्ड में पहुंचाई जाएगी जिसकी टेस्टिंग चल रही है जल्द ही यह कार्य करना शुरू कर देगी। जिलाधिकारी ने बेस में लोग कोरोना जाॅच हेतु लम्बी लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं इसे देखते हुए उनकी सुविधा के लिये 2 कक्षों में बैठने की सुविधा दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान निष्प्रोज्य पड़े वाहनों को हटाने के निर्देश पीएमएस को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें ऑक्सीजन सप्लाई की निर्बाध आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना होगा इसके लिये उन्होंने नोडल अधिकारी महाप्रबन्धन उद्योग को मेडिकल कालेज के डाक्टर्स से दैनिक रूप से जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में आक्सीजन सिलेन्डर का अधिग्रहण किया जा रहा है इस सम्बन्ध में आज उपजिलाधिकारी द्वारा 18 ऑक्सीजन सिलेन्डर अधिकृत किये गये अन्य तहसीलों में सिलेन्डर अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बेस में पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 अरविन्द बरौनिया द्वारा डाक्टरों को वेन्टिलेटर संचालन के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में डा0 बरौनिया द्वारा डाक्टर व स्टाफ को वेन्टिलेटर संचालन सहित कोविड मरीजों के उचित इलाज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से यहां गम्भीर मरीजों का ईलाज सम्भव हो पायेगा। जिलाधिकारी ने डाक्टरों से कहा कि भली-भाति प्रशिक्षण लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें जिससे गम्भीर मरीजों के ईलाज में सहुलियत हो सके। उन्होंने डा0 बरौनिया व प्रशिक्षण ले रहे अन्य डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।
इस मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविंता ह्यांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आरजी नौटियाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पीएमएस डा0 एचसी गढ़कोटी, डा0 अजय आर्य, डा0 अनिल पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, एआरटीओ पीसी पलड़िया, अपर सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, डा0 एस मारछाल आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें