कोविड टीकाकरण कर्मी ही निकला संक्रमित
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इस बार कोविड संक्रमण के चपेट में लगातार डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र एवं फार्मासिस्ट से लेकर कर्मचारी भी आ रहे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट में कुल 28 लोग कोविड पॉजिटिव आये हैं। जिसमें रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और श्रीनगर क्षेत्र के लोग शामिल है। सभी लोगों को डॉक्टरों ने होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी है। यही नहीं मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकाकरण में कार्यरत एक कर्मी भी कोविड पॉजिटिव आया है। जिसके बाद कोविड टीकाकरण कमरे को सेनेटाइजर किया गया। बेस अस्पताल के पीआरओ अरूण बड़ोनी ने बताया कि अस्तपाल में रेडियोलॉजी विभाग की एक महिला डॉक्टर कोविड पॉजिटिव आयी हैं। जबकि एक इंटर्न, एक फार्मेसिस्ट, एक स्टाफ नर्स, दो एमबीबीएस छात्र कोविड पॉजिटिव आये हैं। जबकि अस्पताल में गौचर से आया 20 वर्षीय युवक भी रैपिड टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाया गया। कहा कि कोविड लैब में हुई जांचों में बुधवार को कुल 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। लगातार बढ़ रहे केसों के बाद भी बेस अस्तपाल में कर्मचारियों एवं डॉक्टरों में हडकंप मचा हुआ है। बेस अस्पताल में लगातार डॉक्टर एवं स्टाफ कोविड पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों में भी भय बना हुआ है।