कोविड संविदा स्टाफ नर्सों ने नियुक्ति न मिलने पर जताई नाराजगी

पिथौरागढ़। कोविड संविदा स्टाफ नर्सों ने नियुक्ति न मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शासनादेश जारी होने के बावजूद भी स्टाफ नर्सों को नियुक्ति नहीं मिली है। शुक्रवार को कोविड संविदा स्टाफ नर्स संगिता, हेमा, मेघा, कंचन, पवन नगरकोटी, अमित ने कहा कि नौकरी बहाली को लेकर वे बीते एक वर्ष से संघर्षरत हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए कुछ समय पूर्व सरकार ने शासनादेश जारी कर सभी कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को वापस नौकरी में रखने का आश्वासन दिया। लेकिन प्रशासन ने स्टाफ नर्सों और एएनएम को अब तक नियुक्ति नहीं दी है। जबकि फार्मासिस्ट, डाटा इंट्री ऑपरेटर, तकनीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मी को नियुक्ति दे दी गई है। 50 से अधिक कर्मचारी नौकरी बहाली को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी सुध कोई नहीं ले रहा है। उन्होंने प्रशासन से सभी स्टाफ नर्सों और एएनएम को भी जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही नियुक्ति नहीं मिली तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!