13/11/2020
कोविड सेंटर को लेकर छात्रों का आंदोलन रहा जारी
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज में कोरोना केयर सेंटर के विरोध में आंदोलित छात्रों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। दीपावली की छुट्टी के कारण छात्रों ने 17 तक आंदोलन स्थगित रखने का निर्णय लिया है। वक्ताओं ने कहा कि पर्व के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। रोजाना की भांति छात्र गुरुवार को कॉलेज पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में कोरोना सेंटर कतई सहन नहीं किया जाएगा। दीपावली पर्व तक आंदोलन स्थगिगत किया जाएगा। 18 नवंबर के बाद आंदोलन की धार को और तेज किया जाएगा। धरने पर रोहित पंत, हिमांशु जोशी, सौरभ जोशी, जयदीप कुमार, आशीष कुमार, गोविंद चंदोला, हरेंद्र दानू, योगेश जोशी आदि बैठे।