इस गांव में शराब बेचने और पीने वालों पर महिलाऐं लगाती हैं दस हजार तक का जुर्माना

शराब बेचने पर 10 हजार, पीकर आने पर 5 पांच हजार तथा खाली बोतल मिलने पर 5 सौ रुपये का जुर्माना

बागेश्वर। गांव में शराब बेचने पर दस हजार, पीकर आने पर पांच हजार तथा खाली बोतल मिलने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूलती हैं जैतोली की महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाएं। पिछले तीन साल में महिलाएं 45 हजार रुपये की धनराशि वसूल चुकी है। इस राशि को वह गांव के विकास कार्य में लगा रही है। कांग्रेस नेता सज्जन लाल टम्टा ने गांव में जाकर महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महिलाओं की पहल की सराहना की।
जैतोली गांव कपकोट तहसील के दूरस्थ गांवों में एक है। यहां लंबे समय से शराब का बोलबाला था। इस कारण गांव की महिलाएं और बच्चे परेशान रहते थे। इससे निजात पाने के लिए मातृशक्ति आगे आई। तीन साल पहले की गई पहल अब रंग लाने लगी है। महलाओं ने तय किया कि गांव में शराब बेचने वाले को दस हजार, पीकर आने वालों से पांच हजार और जिस घर में शराब की खाली बोतल मिलेगी उनसे पांच सौ रुपये वसूली की जाएगी।
निर्णय लेने के बाद इस पर काम भी शुरू कर दिया। अब तक महिला मंगल दल 45 हजार रुपये वसूल चुकी है। बंसती देवी ने बताया कि इस राशि से गांव का विकास कार्य किया जाएगा। सडक़, पानी आदि कार्य में यह राशि लगाई जा रही है। उनकी इस पहल पर कांग्रेस नेता सज्जन लाल टम्टा सोमवार उनके गांव पहुंचे। इस काम में लगी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के आगे आने के बाद गांव की तस्वीर बदली है। आज गांव की अन्य महिलाएं और बच्चे चैन की नींद सो रहे हैं। इस मौके पर हंसी देवी, प्रियंका दानू, कलावती देवी, घना देवी, दिनेश दानू तथा महिमन सिंह आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version