कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र समेत चार पर केस
रुद्रपुर(आरएनएस)। विवाद के चलते पड़ोसियों पर एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस मसले में रविवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भमरौला बगवाड़ा निवासी एक महिला ने कोर्ट को दिए पत्र में कहा था कि उनके पड़ोसी कुलदीप सिंह अपने घर का गंदा पानी उनके घर की तरफ को छोड़ रखा है। आरोप लगाया कि विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हैं। 10 सितंबर शाम साढ़े पांच बजे वह घर में अपने दो बच्चों के साथ अकेली थी। उनके पति काम से बाहर गए थे। इस दौरान उनके पड़ोसी कुलदीप सिंह, अलका पांडे और इलियास अहमद अपने बेटे इरशादी शाह के साथ उनके घर में जबरन घुस गए। आरोप था कि इसका विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। शोर-शराबा सुनकर कुछ राहगीर एकत्र हो गए और उनके पति भी मौके पर आ आए। इसके बाद आरोपी उनको जान से मारने की धकमी देकर फरार हो गए। 11 सितंबर को उन्होंने बगवाड़ा चौकी पुलिस और 17 सितंबर को एसएसपी को डाक से पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।