29/05/2024
बाइक ने ग्रामीण को मारी टक्कर, मौत
रुद्रपुर(आरएनएस)। बाइक की टक्कर से ग्रामीण की मौत हो गई। जानकारी के अनसुार बीती मंगलवार की रात्रि में 48 वर्षीय विश्वजीत राय पुत्र विमल राय निवासी अरविंदनगर रतनफार्म नं 2 राजनगर बाजार में सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी बाइक चालक ने विश्वजीत को टक्कर मार दी। हादसे में विश्वजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने विश्वजीत के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। विश्वजीत सिंह के दो नाबालिग बेटे है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।