14/04/2022
मामूली विवाद में युवक को पीटा
रुद्रपुर। मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। इस घटना में युवक का जबड़ा, मुंह व कान की हड्डी टूट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। इदरीश अहमद निवासी वार्ड 20 इन्दानगर सिरौलीकला किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती नौ तारीख को उसके भाई उवैस को साहिल, अजीम व समीर निवासी निवासी इंद्रानगर सिरौली किच्छा ने आरतारा मैरिज हॉल के निकट पीटा। इस घटना में उवैस का जबड़ा, मुंह व कान की हड्डी टूट गई। इदरीश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।