कोर्ट मैरिज करने पर बेटी के साथ मारपीट

काशीपुर। विवाहिता ने मायके पक्ष के लोगों पर कोर्ट से मिली सुरक्षा के बाद भी मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी ताविशा पत्नी शाने आलम ने पुलिस चौकी बांसफोड़ान में तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उसकी शादी एक महीना पहले कोर्ट के माध्यम से हुई थी। उसे कोर्ट से पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है। बीती रात करीब 11 बजे ससुर शाहिद हुसैन के घर पर उसके मायके वाले जाहिद चौधरी, शाहिद हुसैन, नजाकत हुसैन पुत्रगण नसीबुल्ला चौधरी, माजिद, दानिश, आशु, जावेद, राशीद, अजमत, फैजान व अन्य घर में घुस आए। आरोप है कि उसके देवर सैफअली, ननद मुस्कान, नूरी, मुहसीना, फरहीना के साथ मारपीट की। बीच बचाव के दौरान चाचा आए तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version