कोरियर अटकने का झांसा देकर महिला से एक लाख ठगे
देहरादून। कोरियर अटकने का झांसा देकर युवती को ठगों ने एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। इतनी ही नहीं पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के जरिए भेजा गया कोरियर भी उसके घर नहीं पहुंचा। युवती की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी को लेकर शिफा नसीम हाल निवासी सीएसआईआर इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ पेट्रोलियम मोहकमपुर ने साइबर सेल और एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि दो मई को उसे कुछ सामान आईआईपी से अपने घर इलाहाबाद भेजना था। इसके लिए गति पैकर्स एंड मूवर्स देहरादून से संपर्क हुआ। उसके जरिए उन्होंने दो कार्टन सामान कोरियर किया। कोरियर उठाने के लिए लोडर वाहन घर आया। वह सामान लेकर गया। सामान के डिलीवरी चार्ज के रूप में महिला को कंपनी संचालक ने बिल भेजा और एक मोबाइल नंबर दिया। जिस पर ई वॉलट के जरिए भुगतान करने को कहा। शिफा ने भुगतान करना चाहा तो वह नंबर ई वॉलट पर एक्टिवेट नहीं था। उन्हें फिर दूसरा नंबर भेजने की बात कही गई। इस बीच एक अनजान नंबर से शिफा को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद कोरियर कंपनी से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनका कोरियर डिएक्टिवेट हो गया। उसे एक्टिवेट कराने के लिए ऑनलाइन पांच रुपये की पेमेंट करनी होगी। इसके बाद अपने दिए पेज पर पेमेंट करने कहा गया। महिला ने भुगतान के लिए सारी जानकारी डाल दी। इसके अगले दिन पीड़िता के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 99,999 रुपये कट गए। महिला ने कोरियर कंपनी से फोन संपर्क किया तो उन्होंने इस तरह की ठगी से इनकार कर दिया। कई दिन बीतने के बाद भी महिला का कोरियर डिलीवर नहीं किया गया। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।