उत्तराखंड के नवयुवकों का सपना करेगा साकार बजट: निशंक

देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि धामी सरकार के बजट में उत्तराखंड को माडल स्टेट की बनाने की छाया है। निश्चित तौर पर यह बजट राज्य के नवयुवकों का सपना भी साकार करेगा। भाजपा संगठन ने धामी सरकार के बजट की खूबियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हर जिले में वरिष्ठ नेताओं के प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया है। शनिवार को भाजपा मुख्यालय में डा. निशंक ने इसकी शुरूआत की है। उन्होंने विधानसभा में पारित बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। रोजगार के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, और अवस्थापना विकास पर विशेष फोकस किया है।
निशंक ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह रोजगार परक है, जिसमें रोजगार के नए आयामों खोलने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे दशक को उत्तराखंड के विकास का दशक बताया है। धामी सरकार ने बजट में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है। वे दावे के साथ कह सकते हैं निश्चित तौर पर उत्तराखंड जल्द ही पूरे देश में माडल स्टेट बनेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संसाधनों को पूरी ताकत के साथ बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है। देश में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय औसत आय जहां 1.35 लाख है, वहीं उत्तराखंड में 2.35 लाख प्रति व्यक्ति आय है। इसमें जमीन -आसमान का अंतर है। यह इस बात को प्रदर्शित करता है राज्य विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शानदार बजट के लिए सीएम पुष्कर धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई भी दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रवक्ता सुरेश जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, विनोद सुयाल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान आदि मौजदू रहे।
विपक्ष के सदन को जल्द खत्म करने के आरोप पर निशंक ने कहा कि विपक्ष तो सदन चलने ही नहीं देता है, उनकी इच्छा ही नहीं होती है कि सदन चले। उनका मकसद सिर्फ हंगामा करना है। विपक्ष से सदन में ऐसा व्यवहार की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र की पवित्रा बनाने की जिम्मेदारी तक नहीं निभा पा रहा है।