09/11/2020
उत्तराखंड में आज मिले 398 कोरोना संक्रमित, जानिए अपने जिले का हाल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य स्थापना के दिन आज 398 ने पॉजिटिव केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 65677 हो गया है, तरह आज 10 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुए जिससे राज्य में आंकड़ा बढ़कर 1075 हो गया है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 32 बागेश्वर में 11 चमोली में 57 देहरादून में 90 हरिद्वार में नो नैनीताल में 46 पौड़ी गढ़वाल में 61 पिथौरागढ़ में 26 तथा 20 कोरोना संक्रमित मरीज रुद्रप्रयाग में मिले हैं इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में पांच उधम सिंह नगर में 31 तथा उत्तरकाशी में 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ आज राज्य में कुल 398 संक्रमित मरीज पाए गए हैं इसके साथ ही आज चंपावत में कोई भी मरीज नहीं आया है।