उत्तराखंड: कोरोना का विस्फोट

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 दिन प्रतिदिन तेजी से सभी जिलों में फैलता जा रहा है। बुधवार को राज्य में 1109 नए मामले आए हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 4526 हो गई है। कोरोनावायरस को लेकर दिन-प्रतिदिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं राज्य में अब तक 104711 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 17 से 41 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 17530 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

बुधवार शाम को जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले में 3, चमोली में एक, चंपावत में 5, देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 19, और उधम सिंह नगर में 84 मामले सामने आए हैं।