आज कोरोना संक्रमितों के 420 नए मामले आए सामने, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आज 420 नए मामले सामने आए हैं अब तक कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 59307 पहुंच गया है इसके अलावा 63420 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं आज 9 लोगों की कोरोनावायरस हुई है इस प्रकार कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1128 हो गई है अभी 4147 लोग अपना उपचार करा रहे हैं आज देहरादून में 153 नैनीताल में 51 हरिद्वार में 42 उधमसिंह नगर में 38 रुद्रप्रयाग में 28 चमोली में 28 पौड़ी में 23 टिहरी में अट्ठारह अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में 12 पिथौरागढ़ में सात चंपावत में दो और उत्तरकाशी में एक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है।

शेयर करें..