कोरोना का धमाका : 1637 मामले आए आज सामने

उत्तराखंड में कोरोना वायरस रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रहा है। अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा आज सबके सामने है। आज ही के दिन में 1637 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस कारण उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमितो की संख्या 31973 हो चुकी है। अब तक कुल 414 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 21040 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में 10397 एक्टिव केस है जबकि आज 1009 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं तथा 11797 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज 9088 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं 7291 सैंपल आज टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 65.81% है।

देहरादून में आज 623 सर्वाधिक मामले जबकि चमोली में केवल 7 मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में 16 बागेश्वर में 13 चंपावत में 32 हरिद्वार में 318 नैनीताल में 211 पौड़ी गढ़वाल में 57 पिथौरागढ़ में 34 रुद्रप्रयाग में 12 टिहरी गढ़वाल में 27 उधम सिंह नगर में 240 और उत्तरकाशी में 47 मामले सामने आए हैं।


Exit mobile version