13/11/2020
उत्तराखंड में कोरोना के 467 नए मामले, 4 मरीजों की मौत, जानिए अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में आज के दिन कोरोना वायरस का आंकड़ा 67706 पहुंच गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 467 संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि 300 मरीज ठीक हुए हैं अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 61732 पहुंच गई है जबकि वर्तमान समय में कुल एक्टिव केस 4307 रह गए हैं आज अल्मोड़ा में 16 बागेश्वर में तीन चमोली में 37 चंपावत में तीन देहरादून में 151 हरिद्वार में 54 नैनीताल में 37 पौड़ी में 54 पिथौरागढ़ में 20 रुद्रप्रयाग में 32 टिहरी में 12 उधम सिंह नगर में 29 और उत्तरकाशी में 19 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है राज्य में अब तक 1097 लोग कोरोनावायरस कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं।