उत्तराखंड कोरोना अपडेट 11 अप्रैल: 1333 संक्रमण के नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1333 नए संक्रमण के मामले आए हैं तथा संक्रमण के चलते 8 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 7323 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 108812 संक्रमण के मामले मिले हैं और कोविड-19 संक्रमण से 1760 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 23726 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में 11 मामले, बागेश्वर में 8 मामले, चमोली में नौ और चंपावत में 7 मामले, देहरादून में 582 मामले, हरिद्वार में 386 मामले, नैनीताल में 122 मामले और पौड़ी गढ़वाल में 49 मामले, इसके अलावा पिथौरागढ़ में दो मामले, रुद्रप्रयाग में 5 मामले, टिहरी गढ़वाल में 44 मामले और उधम सिंह नगर में 104 मामले और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।