महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की कोरोना से ज्यादा मौतें

देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर धारणा है कि बुजुर्ग ज्यादा शिकार हो रहे हैं। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरने वाले लोगों में युवाओं की संख्या भी ज्यादा रही है। युवा वर्ग में भी महिलाओं के मुकाबले, पुरुष मौत के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के बाद आधिकारिक रूप से 117 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के इन आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि कोरोना संक्रमण के बाद केवल बुजुर्गों की ही मौत नहीं हुई है, बल्कि युवा भी बड़ी संख्या में इसके शिकार हो रहे हैं। राज्य में अभी तक 117 मृतकों में से 40 लोग 50 साल से कम उम्र के थे। इसमें भी 28 पुरुष, 12 महिलाएं शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों में चालीस साल से कम आयु के लोगों की बात करें तो 15 पुरुष, सात महिलाओं की मौत हो चुकी है। हालांकि, संक्रमण के बाद मरने वालों में 77 लोग पचास साल से अधिक उम्र के हैं। इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मौत का पहला मामला एक मई को सामने आया था।