घर का नक्शा पास कराने के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रणाली लागू

देहरादून। प्रदेश में नक्शा पास कराने के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रणाली लागू हो गई है। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रणाली से मंजूर पहला नक्शा मंगलवार को संबंधित आवेदक को सौंपा। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए डालनवाला में घर बनाने की तैयारी कर रही मुक्ता जोशी को पहला नक्शा प्रदान किया। अग्रवाल ने कहा कि अब आवेदकों को विकास प्राधिकरण जाने की जरूरत नहीं है। स्वीकृत लेआउट पर आवासीय श्रेणी का नक्शा आर्किटेक्ट के स्तर से ही मंजूर हो जाएगा। उन्होंने मुक्ता जोशी का उदाहरण देते हुए बताया कि महज तीन दिन में उनका नक्शा मंजूर किया गया। इससे विकास प्राधिकरणों के प्रति लोगों की शिकायत खुद ही दूर हो सकेगी। इस मौके पर संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का, अधिशासी अभियंता आनंद राम, आर्किटेक्ट स्वदेश भी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version