कोरोना संक्रमित एसपी ट्रैफिक तबीयत बिगडऩे पर दिल्ली रेफर

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमित एसपी ट्रैफिक की तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के साथ उनकी सेहत बिगड़ रही थी। सांस लेने में हुई परेशानी के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया था। प्लाज्मा थेरेपी भी उन्हें दी जा चुकी है। उनके परिजनों को भी तबीयत की स्थिति से अवगत करवाया गया था। इस पर परिजनों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की गुजारिश की। सोमवार दोपहर एसपी ट्रैफिक को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!