कोरोना संक्रमित ने की अस्पताल से भागने की कोशिश, दो एमबीबीएस छात्र संक्रमित

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज ने सोमवार को भागने की कोशिश की। गनीमत रही कि इमरजेंसी के गेट पर इएमओ ने उसे देख लिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार वह एक बार पहले भी अस्पताल से भागने की कोशिश कर चुका था। उसे अब स्वजनों की मर्जी से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक 44 वर्षीय व्यक्ति 11 दिसंबर को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सॢजकल आइसीयू में भर्ती था। वह सोमवार को सीढि़‍यों से नीचे इमरजेंसी तक आ गया। यहां पर इएमओ डॉ. एचएस भाटिया ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। पीछे से आई नर्स और वार्ड ब्वॉय ने उसके वार्ड से आने की जानकारी दी। जिसके बाद स्वजनों को बुलाया गया। उनके सहमति पत्र देने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया गया है कि स्वजनों ने उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि मरीज शौचालय के बहाने वार्ड से बाहर आ गया था। स्वजनों की मौजूदगी व उनसे बात करने के बाद ही उसे डिस्चार्ज किया गया है।

दून मेडिकल कॉलेज में दो एमबीबीएस छात्र संक्रमित

दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें अलग हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, उनके संपर्क में आए सभी छात्रों की अब जांच कराई जा रही है। बता दें कि फिलवक्त कॉलेज में प्रथम और अंतिम वर्ष के छात्र आना शुरू हुए हैं। सभी से कोरोना जांच रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है। जो छात्र रिपोर्ट नहीं ला रहा है, उसकी जांच कॉलेज में ही कराई जा रही है। इनमें दो छात्र संक्रमित पाए गए हैं। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि जो भी छात्र दूसरे जनपद या राज्य से आ रहे हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी एक सप्ताह क्वारंटाइन किया जा रहा है। उसके बाद उन्हें कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है। कक्षाओं में भी शारीरिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। जो छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। चिकित्सक उनकी सेहत पर निगरानी रखे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!