
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
दंतेवाड़ा, (आरएनएस)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम इंसान ही नही बल्कि माओवादियो की भी कमर तोड़कर रख दिया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में कोरोना प्रकोप दिख रहा है। खबरों की माने तो एक साथ कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं। वहीं आज 10 नक्सलियों के कोरोना और खाद्य पॉइजनिंग से मौत की खबर मिल रही है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिन 10 नक्सलियों की मौत हुई है। वे सभी कोरोना से पीडि़त थे। वर्तमान में इसकी जांच चल रही है। बता दें कि दंतेवाड़ा में बीते दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों के बीमार होने की खबर सामने आई थी। वहीं आज मृत्यु की खबर ने चौंका दिया है।