कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगाने वाले होंगे चिह्नित

ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाने के बाद दूसरी डोज नहीं लेने वालों को चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए 8 जून से हर घर दस्तक अभियान शुरू होगा। आशा वर्कर प्रत्येक परिवार के सदस्यों के टीकाकरण का सर्वे करेंगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक शहरी क्षेत्र के करीब 1,14000 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं। इसमें निर्धारित समय के बाद 99 हजार लोग दूसरा टीका भी लगा चुके हैं। रिकार्ड के मुताबिक अभी लगभग 15 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरा टीका नहीं लगवाया है।

शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक परिवार के सर्वे की योजना बनायी है, जिससे पता चल सके कि किस परिवार में टीकाकरण से कौन वंचित रह गया है और वजह क्या रही। इसकी पुष्टि करते सरकारी अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि शहर के अर्बन एरिया के 28 वार्डों में 8 जून से हर घर दस्तक अभियान शुरू हो रहा है। आशा वर्करों की टीम गठित कर ली गई है। आशा वर्कर अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर में दस्तक देकर परिवार के टीकाकरण का सर्वे करेंगी। सर्वे पूरा होने पर टीकाकरण से वंचित लोगों को उनके वार्ड में ही शिविर लगाकर टीका लगाया जाएगा।


Exit mobile version