गढ़वाली फिल्म मेरु गौं के कलाकारों का सम्मान

देहरादून। अमर सेवा समिति दून लाइब्रेरी के समीप हुए कार्यक्रम में गढ़वाली फिल्म मेरु गौं के कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया। वक्ताओं ने अपनी बोली भाषा व संस्कृति के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाई गई फिल्म के लिए फिल्म से जुड़े कलाकारों, निर्माता व निर्देशक की सराहना की। समिति अध्यक्ष केपी भट्ट, महासचिव देवचंद्र उत्तराखंडी ने बताया कि समिति अपनी बोली भाषा को लेकर कार्य करने वाले समाज के उन जागरूक कलाकारों की सराहना करती है। जो लगातार इस मुहिम को छेड़े हुए है। मुख्य अतिथि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के संरक्षक जेपी बलूनी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगल गान के साथ गढ़वाली भजन की प्रस्तुति की गई। ढोल दमाऊ, मशकबीन से अतिथियों का स्वागत किया गया। फिल्म से जुड़े करीब 40 कलाकारों व तकनीशियन्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मौके पर अध्यक्ष कर्नल केपी भट्ट, उपाध्यक्ष शिवानी मिश्रा, कैप्टन बंसी लाल, मुकेश पोखरियाल, लीलाराम आर्या, अनिल थपलियाल, हरजीत सिंह आदि मौजूद रही।


Exit mobile version