कॉर्बेट के संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

हल्द्वानी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में बीती रात संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। विभाग ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल निवासी धनपाल सिंह नेगी (27) बीते दिनों अपने घर गया था। बुधवार को ही वह वापस ड्यूटी पर आया था। संविदा कर्मी तेजपाल सिंह ने बताया बुधवार को दोनों ड्यूटी पर आए थे। दोनों अपने बाल कटा कर सरकारी आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा जब वह आवास में नहा रहा था तो उसे करंट लगने का आभास हुआ। इस पर उसने धनपाल को आवाज देते हुए कमरे में करंट आने की बात कही। इस बीच धनपाल कमरे के बाहर लगी कपड़े सुखाने वाली तार से चिपक गया। धनपाल के शोर मचाने पर वह तेजी से मौके पर पहुंचा। उसने धनपाल को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया इसके बाद धनपाल को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि करंट कहां से आया और कैसे लगा। इसकी जांच और क्षतिग्रस्त तारों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version