एयरफोर्स स्टेशन के दो संविदा कर्मचारी नदी में बहे, एक शव बरामद; दूसरे की तलाश जारी

नैनीताल। नैनीताल जिले के बढ़ेरी में रविवार दोपहर कोसी नदी में नहाने गए भवाली एयरफोर्स स्टेशन के दो संविदा कर्मचारी नदी में बह गए। इसमें से राजस्थान निवासी एक कर्मी का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर आगे बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश को रेस्क्यू अभियान चल रहा है। भवाली एयरफोर्स स्टेशन में संविदा पर तैनात सात कर्मचारी रविवार दोपहर खैरना की तरफ घूमने निकले। बढ़ेरी के समीप ये सभी कोसी नदी में नहाने उतर गए। दोपहर करीब ढाई बजे इसमें से राजस्थान निवासी रवि यादव और संजय पांडे नदी में नहाते हुए तेज बहाव में बहने लगे। बाकी साथियों ने जब उन्हें नदी में बहते हुए देखा तो वे बचाने के लिए नदी के किनारे-किनारे दौड़े, पर कुछ दूर जाकर दोनों ही कर्मचारी तेज बहाव में गुम हो गए। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी नदी किनारे पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में तलाशी अभियान चलाया। भवाली थानाध्यक्ष उमेश कुमार मलिक ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों से बातचीत में पता चला है कि कोसी में बहने वाले दोनों युवक भवाली स्थित एयरफोर्स स्टेशन के संविदा कर्मचारी हैं।

ये सात लोग रविवार को यहां नदी किनारे नहाने पहुंचे थे। राजस्थान निवासी रवि यादव का शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर आगे बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे लापता व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास चल रहा है। एयरफोर्स स्टेशन से भी टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
बारिश के कारण कोसी का बहाव काफी तेज: पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण इन दिनों कोसी नदी का बहाव काफी तेज है। स्थानीय लोग और पुलिस लगातार लोगों को नदी में नहाने से रोकती है। इसके बावजूद नदी के कई सपाट किनारों पर लोग नदी में नहाने उतर रहे हैं। इस कारण एक महीने के भीतर इसी इलाके में तीन लोग कोसी में बहकर अपनी जान गंवा चुके हैं।


Exit mobile version