कांग्रेसियों ने मंत्री को बताई शहर की समस्याएं

देहरादून। महानगर कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल से मुलाकात की। कांग्रेसियों ने मंत्री को शहर की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण की मांग की है। पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि महानगर में स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते पूरे देहरादून की सड़कें खुदी हुई हैं और आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, घरों की पेयजल लाइनें जगह-जगह टूटी होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मौसम की पहली ही बारिश से देहरादून शहर में लगभग सभी इलाकों में पानी भरा है, जिससे लोगों को परेशानी हुई। शहर के कई स्थानों में सीवर लाइन खुदाई के कारण बंद नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ने मलिन बस्तियों की समस्या रखते हुए कहा कि देहरादून शहर में बसी हुई मलिन बस्तियों में एलिवेटेड सड़कों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है जो कि पूर्णतः अव्यवहारिक है, इससे बस्तियों में पेयजल और पानी की निकासी की समस्या खड़ी हो सकती है। विभिन्न मलिन बस्तियों में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का निर्माण रोक उनमें बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर गौरव चाौधरी, दीप बोहरा, भरत शर्मा मौजूद रहे।