कांग्रेस टिकट के दावेदारों ने विधायक रवि बहादुर को सौंपे आवेदन
हरिद्वार। पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही दावेदारों की गहमागहमी बढ़ गयी है। शुक्रवार को जिला विधानसभा क्षेत्र की छह जिला पंचायत सीटों के लिए कई कांग्रेस नेताओं ने विधायक रवि बहादुर के कैम्प कार्यालय पहुंचकर आवेदन जमा कराए। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत की छह सीटें वार्ड 1 गढ़, वार्ड 2 हजारा ग्रंट, वार्ड 4 सलेमपुर महदूद, वार्ड 15 अलावलपुर, वार्ड 7 बोड़ाहेडी, वार्ड 14 मुजाहिदपुर सतीवाला हैं। सभी सीटों पर कई-कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। आवेदन देने आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सभी एकमत होकर प्रत्येक सीट से एक-एक नाम दें और एकजुट होकर घोषित प्रत्याशी को जिताएं। दावेदारी करना प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है। जनता के बीच रहकर काम करने वाले कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता कांग्रेस के समर्थन में हैं। भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर डरी हुई है। जिला पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होंगे। कांग्रेस के नेतृत्व में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होगा। गौरतलब है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी गयी है। 26 सितम्बर को विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।