कांग्रेस पार्टी से बगावत पड़ी महंगी, पूर्व विधायक सहित पांच नेता निष्कासित; समर्थकों की भी हाेगी छुट्टी

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी नेताओं के समर्थकों की भी कांग्रेस से छुट्टी होगी। सभी जिला-शहर अध्यक्षों को ऐसे सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए गए। कांग्रेस ने यमुनोत्री में संजय डोभाल, रुद्रप्रयाग में मातबर सिंह कंडारी, लालकुआं में संध्या डालाकोटी, घनसाली में भीमलाल आर्य और रामनगर में संजय नेगी को निष्कासित किया है।


टिकट न मिलने पर ये पांचों निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इनके साथ इनसे जुड़े कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी चले गए हैं और पार्टी के अधिक़ृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने आरएनएस को जानाकरी देते हुए बताया कि कुछ स्थानों से इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं। यह पार्टी अनुशासन के खिलाफ है।


सभी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वो तत्काल बागियों का साथ छोड़कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में काम करें। जो लोग बागियों के साथ काम करते रहेंगे, उन्हें ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। जिला और महानगर अध्यक्षों को कार्रवाई करने निर्देश दे दिए गए हैं

कांग्रेस के पांच और बागी नेता निष्कासित
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत पांच और बागी नेताओ को कांग्रेस ने निष्काषित कर दिया। प्रदेश महामंत्री- संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि भीमलाल के साथ किरन डालाकोटी, एसपी. सिंह इंजीनियर, बालकिशन, भैरवनाथ टम्टा  को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।