कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी ने मांगे राजकुमार के समर्थन में वोट

देहरादून। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्टार प्रचारक रागिनी नायक ने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में वोट मांगे। रागिनी नायक मंगलवार को देहरादून पहुंचीं, जहां उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार के साथ घर-घर जाकर पहुंचकर वोट की अपील की। राजपुर रोड की चुक्खूवाला वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने दौरा किया। इस मौके पर रागिनी नायक ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार व महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है। जिससे आज भी राज्य के हालात बद से बदतर हैं। प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि भाजपा राज में लगातार महंगाई बढ़ रही है। आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी, लेकिन आज हाल उसके विपरीत चल रहा है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, सीताराम जायसवाल, कमर खान, अमीचंद सोनकर, मोंटी सिंह, अशोक शर्मा, विशाल खत्री, राजू उनियाल, राजेश पुंडीर, नीरज सोनकर, अशरेज अली, देवेंद्र, सुनील, डेनियल, सोनू, राजेश, संजय, दीपक, अमन, राकेश नौटियाल, अश्वनी, विशाल विकी, सतीश सोनकर, दीपक सोनकर, शुभम, संजीव, दिनेश रावत, राजू रावत आदि मौजूद रहे।