कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

हरिद्वार(आरएनएस)।  कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने बुधवार को दुर्गानगर, खड़खड़ी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा वह सदैव जनता के दुख-दर्द में साथ खड़ी रहेंगी। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास का कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया, जिसे याद किया जा सके। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि सरकार ने हरिद्वार को गर्त में धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस की मेयर निर्वाचित होने पर हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा को सुरक्षित रखकर विकास कार्य किए जाएंगे।


error: Share this page as it is...!!!!