कांग्रेस ने किया पूर्व प्रवक्ता संजय भट्ट को पार्टी से 6साल के लिए निष्कासित

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता संजय भट्ट को पार्टी संगठन के विरूद्ध, सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी के कारण कांग्रेस पार्टी से तत्काल प्रभाव से छ: साल के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस अनुषासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संजय भट्ट को भेजे निश्कासन पत्र में स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी नेतृत्व के विरूद्ध सार्वजनिक रूप से अनर्गल बयानबाजी की गई जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया था। इसके के उपरान्त भी उनके द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि संजय भट्ट सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी करते आ रहे हैं जिसे प्रदेष अनुशासन समिति द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छ: वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। विजय सारस्वत ने कहा कि पार्टी में ऐसी अनुशासनहीनता को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा चाहे कोई कितना भी बड़ा कार्यकर्ता क्यों न हो यदि वह पार्टी संगठन अथवा वरिश्ठ नेताओं के खिलाफ किसी प्रकार की बयानबाजी करते है तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासन के तहत कडी कार्रवाई की जायेगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!