कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर 7.87 लाख हड़पे

हरिद्वार(आरएनएस)। कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर से 7.88 लाख की रकम हड़प ली गई। रकम वापस मांगने पर मना कर दिया गया। ठगी होने का पता चलने पर पीड़ित ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक, टीएचडीसी कॉलोनी रानीपुर निवासी विजय भारद्वाज एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनके टेलीग्राम अकांउट पर 11 अगस्त को रोशन शाखपाल नाम के व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर कंपनी में निवेश करने की बात कही। साथ ही झांसा दिया कि निवेश करने से उन्हें लाभ मिलेगा। उसकी बातों में आकर 7.88 लाथ रुपये ट्रांसफर कर दिए।


Exit mobile version