19/12/2023
दुकान का शटर उखाड़ तीस लाख के मोबाइल फोन व 3 लाख की नगदी उड़ाई
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर उखाड़ चोर तीस लाख मूल्य के मोबाइल फोन और तीन लाख की नगदी ले उड़े। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ब्रह्मपुरी रावली महदूद से पहले बैरियर नंबर छह पर सुमित पुंडिर की मोबाइल की दुकान है। रोज की तरह सोमवार देर रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। मंगलवार सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देखा। दुकान में पूरा सामान बिखरा हुआ था। करीब तीस लाख रुपये मूल्य के अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, एसेसीरीज और गल्ले में रखी तीन लाख की रकम गायब मिली। लाखों की चोरी की सूचना से पुलिस में हलचल मच गई।