आईआईटी छात्र का ग्यारह दिन बाद गंगनहर से शव बरामद

रुड़की(आरएनएस)।  मंगलवार को पुलिस ने गंगनहर से आईआईटी छात्र का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस स्टेशन के बाहर सहपाठियों की भीड़ रही। इस ही माह में आईआईटी के तीन छात्रों की दुघर्टनाओं में मौत हो चुकी है। रुड़की कोतवाली पुलिस को दो मार्च की रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि एमएससी प्रथम वर्ष आईआईटी रुड़की का छात्र अजय (24) निवासी आराससूरी नगर सोसाइटी चनासमा हाईवे रोड कटिहवाड़ी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पार्क घूमने आए थे। इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण अजय गंगनहर ने डूबने लगा था। सहपाठी केवल कुमार (20) निवासी हर्ष नगर सोसाइटी कली कुंड धोलका जिला अहमदाबाद गुजरात ने अजय को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई और वह खुद भी डूबने लगा था। सूचना मिलने पर जल पुलिस की ओर से केवल को गंगनहर से बाहर निकाला गया था। जबकि जल पुलिस की ओर से अजय की तलाश जारी थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया गंगनहर में डूबकर लापता हुए छात्र का शव बरामद कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिए भेज दिया है। आईआईटी प्रशासन को भी छात्र का शव मिलने की सूचना दी है।


Exit mobile version