
अल्मोड़ा। ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, हवालबाग के अंतर्गत पंजीकृत उद्यमियों को उद्यम स्थापना से जुड़ा सहयोग लगातार प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत उद्यमिता प्रशिक्षण, कानूनी औपचारिकताओं, पैकेजिंग, मार्केटिंग तथा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत ग्रामोत्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और योजना से लाभान्वित उद्यमियों के लिए जीएसटी पर आधारित एक ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्र आयोजित किया गया। सत्र में सहायक आयुक्त जीएसटी धर्मेंद्र कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जीएसटी पंजीकरण, उसकी आवश्यकता, महत्व और अनुपालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत इन्क्यूबेशन मैनेजर अरुण अधिकारी ने की। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के उद्देश्य और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। सत्र में सहायक आयुक्त जीएसटी धर्मेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी हवालबाग, ब्लॉक मिशन मैनेजर हवालबाग विकासखंड, मुख्यमंत्री उद्यमशाला स्टाफ सहित करीब 200 प्रतिभागी उपस्थित रहे। सत्र के दौरान सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्यमियों ने जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न दाखिल करने और जीएसटी आधारित बिलिंग से जुड़ी शंकाएं रखीं, जिनका समाधान किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सत्र का समापन किया गया।
