सीएम से आईएफएस अधिकारियों पर की कार्रवाई वापस लेने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  आईएफएस एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बिन्सर अग्निकांड मामले में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई पर पुर्नविचार को लेकर रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के सचिव राजीव धीमान ने बताया कि 13 जून को बिन्सर अभ्यारण में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें वन विभाग के चार कार्मिकों की मृत्यु हो गई और चार कार्मिक घायल हैं। घायलों का इलाज एम्स अस्पताल दिल्ली में चल रहा है। इस साल प्रदेश में माह नवंबर के बाद माह जून तक बारिश अनुमान से काफी कम हुई है। इससे वनों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण वनाग्नि की घटनाएं अप्रत्याशित रुप से बढ़ गई है। वन विभाग द्वारा राज्य सरकार के सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए वनाग्नि पर समय रहते नियंत्रण के प्रयास किए। इस प्रयास में सभी स्तर के अधिकारी, कर्मचारी रात दिन जी जान से जुटे हुए हैं। वन महकमे को इस प्रयास के लिए हाईकोर्ट से भी सराहना मिली है। खासकर पड़ोसी राज्यों के मुकाबले वनाग्नि की रोकथाम बेहतर तरीके से हुई है। ऐसे में अफसरों पर की गई कार्रवाई पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।