मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्टेडियम की नहीं सुधरी दशा

नई टिहरी(आरएनएस)।  जिला मुख्यालय स्थित बौराड़ी स्टेडियम के विस्तारीकरण पर नौ करोड़ खर्च होने पर भी दशा नहीं सुधर पाई है। स्टेडियम में नाली निकासी से लेकर अन्य कार्य न होने के कारण बदहाल बना हुआ है। बारिश के दिनों में स्टेडियम पानी से भर जाता है। जिस कारण खेल प्रेमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ढाई साल पहले मुख्यमंत्री ने अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिए धनराशि देने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक धनराशि भी नहीं मिल पाई है। जिसके चलते स्टेडियम के अवशेष कार्य अधर में लटके हुए हैं। जिला मुख्यालय का एक मात्र बौराड़ी स्टेडियम खेल प्रेमियों के लिए उपयुक्त नहीं बन पाया है। खेलों के लिए स्टेडियम की लंबाई, चौडाई कम होने के कारण स्थानीय लोग वर्षो से विस्तारीकरण की मांग की रहे थे। वर्ष 2015-16 में सरकार ने स्टेडियम के विस्तारीकरण को करीब आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। लेकिन कार्यदायी संस्था ने स्टेडियम का विस्तारीकरण तो किया। बावजूद नाली निकासी की व्यवस्था नहीं की।