मुख्यमंत्री धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही बाबा से सम्पूर्ण देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। केदारनाथ विस उप चुनाव के चलते उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए भी प्रार्थना की। बताते चलें कि 3 नवंबर भैया दूज के दिन विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस लिहाज से दीपावली के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ ही बीकेटीसी द्वारा सीएम की अगुवाई की गई। इस दौरान सीएम ने तीर्थपुरोहितों से भी मुलाकात की। तीर्थपुरोहितों ने अपनी समस्याएं सीएम को बताई। सीएम ने तीर्थपुरोहितों की हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया। करीब एक घंटा रहने के बाद सीएम वापस लौट गए।