सीएम धामी ने किया कनखल स्थित सूरत गिरि बंगले में वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग

हरिद्वार।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित सूरत गिरि बंगले में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं वेदस्थली शोध संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस मौके पर महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्दजी महाराज, ललितानन्द गिरिजी महाराज, हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, मनोज गहतोड़ी, शैलेष तिवारी, मोहन बलौदी, डॉ0 दामोदर परगांई सहित अधिकारीगण तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version