22/03/2023
भर्ती के नाम पर ठगने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार
रुड़की। टिक्कमपुर में पुलिस व आर्मी की भर्ती के नाम पर पैसा ठगने वाले गैंग का मास्टरमाइंड लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी तीन महीने से फरार था, जबकि गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने तभी जेल भेज दिया था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी रखा था। कोतवाली पुलिस ने 23 दिसंबर 2022 को लक्सर के टिक्कमपुर से एक गिरोह पकड़ा था, जो सालों से पुलिस व आर्मी की भर्ती का झांसा देकर बेरोजगार नौजवानों से ठगी कर रहा था। मामले में पुलिस ने टिक्कमपुर के विजय नौटियाल, उसकी बहन रेणू नौटियाल और नितिन के अलावा पथरी थाने के धारीवाला निवासी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस गैंग का मास्टरमाइंड अजय नौटियाल फरार था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी। बुधवार को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।